03 September, 2008

सशस्त्र बल छठे केंद्रीय वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के इच्छुक नहीं

सशस्त्र बलों ने रक्षा मंत्री एके एंटनी को सूचित कर दिया है कि उनके दर्जे की बहाली और वेतन ढांचे में समानता लाने के लिये ‘विसंगतियों’ को हटाये बिना वे छठे केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की रिपोर्ट ‘लागू करने के प्रति इच्छुक नहीं’ हैं। रक्षा मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों के अनुसार सैन्य प्रमुखों की समिति (सीआ॓एससी) के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री एके एंटनी और शीर्ष अधिकारियों के समक्ष विसंगतियों के बारे में एक प्रस्तुतीकरण दिया क्योंकि इन्हें अधिकारियों के लिए आई सीपीसी रिपोर्ट की अधिसूचना में रखा गया है। हालांकि अधिकारियों के अधीनस्थ कर्मियों के लिए वेतनमान में बढ़ोत्तरी पर संतोष जताया गया है।

समाचारों में कहा गया है कि प्रस्तुतीकरण देखने के बाद
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सशस्त्र बलों को भरोसा दिलाया है कि वह ‘विसंगितयों’ को सरकार के समक्ष रखेंगे और उन्हें दूर करने के लिए विचार करेंगे। सीआ॓एससी के अध्यक्ष और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुरेश मेहता की रक्षा मंत्री एके एंटनी के साथ गत शुक्रवार शाम हुई बैठक के चलते यह प्रस्तुतीकरण दिया गया। ‘विसंगतियां’ दूर नहीं होने के कारण सरकारी आदेश पर रोक चाहने के लिए सीपीसी की रिपोर्ट अधिसूचित किये जाने के कुछ ही घंटे पहले मेहता ने एंटनी से मुलाकात की थी।

No comments:

Post a Comment