08 June, 2008

उत्तर प्रदेश में विभिन्न पदों के वेतनमान बढ़े

उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों व कर्मचारियों के 50 फीसदी मंहगाई भत्ते को उनके मूल वेतन में जोड़ने का फैसला किया है। शेष 50 प्रतिशत भुगतान महंगाई भत्ते के रूप में होगा। बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ता केवल उन्हीं सार्वजनिक उद्यमों के कर्मियों को अनुमन्य होगा जिनकी अपनी आंतरिक वित्तीय क्षमता आंतरिक व्यय भार वहन करने में सक्षम होगी।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने सचिवालय लेखा संवर्ग का संवर्गीय पुनर्गठन करने के साथ ही विभिन्न पदों के वेतनमान को उच्चीकृत किया है। नयी संस्तुतियों के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन संवर्ग के सीनियर लैब टेक्नीशियन पद का वर्तमान वेतनमान 5000-8000 रुपए की जगह 5500-9000 रुपए कर दिया गया है। वक्फ आयुक्त कार्यालय के मुख्य वक्फ निरीक्षक और ज्येष्ठ वक्फ निरीक्षक के पद पर वर्तमान वेतनमान 5000-8000 रुपए और 4500-7000 रुपए के स्थान पर क्रमश:5500-9000 रुपए और 5000-8000 रुपए का उच्चीकृत वेतनमान अनुमन्य किया गया है।

अनुदानित अरबी-फारसी मदरसों में लिपिक पद के वर्तमान वेतनमान 2750-4400 रुपए के स्थान पर 3050-4590 रुपए का वेतनमान किया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज कानपुर के एनाटॉमी विभाग के जूनियर आर्टिस्ट के पद को मृत घोषित करते हुए इस पद पर कार्यरत कर्मचारी को वर्तमान में मिल रहे वेतनमान 2750-4400 रुपए के स्थान पर 3200-4900 रुपए का वेतनमान स्वीकार किया गया है। सचिवालय के लेखा संवर्ग के पदों के पदनाम व वेतनमान के स्थान पर सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), समीक्षा अधिकारी (लेखा), अनुभाग अधिकारी (लेखा) तथा अनु सचिव (लेखा) पदनाम करते हुए उन पदों पर क्रमश: 5400-7000 रुपए,6500-10500रुपए, 6500-10500 रुपए (चार साल की संतोषजनक सेवा पर नॉन फंक्शनल वेतनमान के रूप में 8000-13500 रुपए का वेतनमान) तथा 10000-15200 रुपए का वेतनमान अनुमन्य किया गया है।

No comments:

Post a Comment