15 May, 2008

वेतन आयोग ने कहा: राशि बढ़ाने के लिए वेतन आयोग का इंतजार क्यों

सरकार ने देश के लिए प्राण न्यौछावर करने का जज्बा दिखाकर बहादुरी का पदक पाने वाले जांबाज फौजियों के मासिक ‘सम्मान भत्ते’ की राशि 100 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। रक्षा मंत्रालय की एक घोषणा में कहा गया है कि ‘परमवीर चक्र’ विजेता को अब 1500 के बजाए 3000 रूपए, ‘अशोक चक्र’ विजेता को 1400 के बजाए 2800 रुपए, ‘महावीर चक्र’ विजेता को 1200 के बजाए 2400 रुपए का मासिक सम्मान भत्ता दिया जाएगा। इसी तरह ‘कीर्ति चक्र’ विजेता का भत्ता 2100 रुपए, ‘वीर चक्र’ का 1700 रुपए तथा ‘शौर्य चक्र’ विजेता का भत्ता 1500 रुपए कर दिया गया है।

घोषणा के अनुसार विशिष्ट सेवा ऑर्डर, इंडियन मिलिटेरी ऑर्डर और विशिष्ट सेवा पदकों की राशि अब भी 2000 रुपए कर दी गई है, जो इससे पहले तक 50 से लेकर 200 रुपए तक हुआ करती थी। विशिष्ट सर्विस क्रॉस, मिलिटेरी क्रॉस, फ्लाइंग क्रॉस, सैन्य पदक और विशिष्ट फ्लाइंग पदक की राशि 1400 रुपए की गई है, जो पहले 50 से लेकर 200 रुपए तक थी।

सरकार ने सेना, नौसेना और वायु सेना पदक विजेताओं की सम्मान राशि में भी 500 रुपए की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। पदक दुबारा मिलने की स्थिति में यह राशि वही रहेगी जो मूल पदक के समय थी। सशस्त्र बलों ने छठे वेतन आयोग से मांग की थी कि बहादुरी के पदक विजेताओं के मासिक भत्ते में दस गुनी वृद्धि की जानी चाहिए, लेकिन वेतन आयोग ने टका सा जवाब सुनाते हुए कहा था कि यह राशि बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय वेतन आयोग का इंतजार क्यों करता रहा है, उसे राष्ट्रीय सम्मान पाने वालों की मानधन राशि अपने आप ही बढ़ा देनी चाहिए थी।

No comments:

Post a Comment