29 July, 2008

महंगाई भत्ते की गणना बदलने से वेतन में 300 रुपये से 3000 रुपये की बढ़ोतरी

सरकार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। दरअसल, छठे वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की गणना का जो तरीका अपनाए जाने की सिफारिश की थी, सचिवों की समिति (CoS) ने उसमें तब्दीली की सलाह दी है। यदि यह सलाह मान ली गई, तो अगल-अलग पद के हिसाब से कर्मचारियों के वेतन में हर महीने 300 रुपये से 3000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। कैबिनेट सेक्रेटरी के. एम. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बनी सचिवों की समिति अपनी रिपोर्ट को आखिरी रूप दे रही है। जल्द ही इस रिपोर्ट को मंजूरी के लिए कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा।

इकोनोमिक टाइम्स में दीपशिखा सिकरवार के अनुसार छठे वेतन आयोग ने डीए फिक्स करने का जो तरीका दिया था, उस पर हर ओहदे के कर्मचारियों ने भारी ऐतराज जताया था। इसे देखते हुए सीओएस ने डीए गणना का नया तरीका दिया है, जिससे कर्मचारियों को 300 रुपये से 3000 रुपये तक का अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment