तमिलनाडु की सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेइवेली लिग्नाईट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) को शुक्रवार से एक और हड़ताल का सामना करना पड़ेगा। पिछले छह महीनों में कंपनी में यह तीसरी हड़ताल होगी। कुड्डलोर जिले में स्थित एनएलसी इससे पहले पिछले पांच महीनों के दौरान ठेके पर काम करने वाले श्रमिकों की दो हड़तालों का सामना कर चुका है। इस हफ्ते राजनीतिक दल 'पट्टाली मक्कल काची' (पीएमके) समर्थित 'पट्टाली थोझिल संगम' (पीटीएस) ने नियमित श्रमिकों की हड़ताल का आह्वान किया है। एनएलसी के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर आईएएनएस को बताया, ''हड़ताल करके ये कर्मचारी सोने के अंडे देने वाली मुर्गी को मार डालना चाहते हैं। कंपनी में पहले ही जरूरत से ज्यादा कर्मचारी हैं।''
पीटीएस के अध्यक्ष एस. सेल्वराज ने आईएएनएस को बताया, ''कंपनी ने प्रोत्साहन राशि, वाहन भत्ता और अन्य लाभ देने के लिए जो समझौते कर्मचारियों के साथ किए थे वे कबके खत्म हो चुके हैं हम चाहते हैं कि कंपनी अब नए वेतनमान के अनुसार समझौता करे।'' इससे पहले मार्च और जून में कंपनी में उत्पादन का काम प्रभावित हुआ था जब ठेके पर काम करने वाले 13 हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। वे स्थायी कर्मचारियों के समान वेतन-भत्तों की मांग कर रहे थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment