
बीएसएनएल एम्प्लाईज यूनियन के महासचिव वी ए एन नम्बूदरी ने एक बयान में कहा कि बीएसएनएल के कर्मचारी कंपनी के विनिवेश आईपीओ के विरोध स्वरूप और गैर कार्यकारी कर्मचारियों के लिए भत्ते संबंधी वार्ता शुरू करने की मांग के लिए बुधवार को हड़ताल पर जायेंगे।
बीएसएनएल के बोर्ड ने कंपनी में सरकार की 100 प्रतिशत इक्विटी में से 10 प्रतिशत के विलोप को मंजूरी दे दी है। यूनियन की हिस्सेदारी की बिक्री के विरोध में कंपनी के प्रबंधन और सरकार से वार्ता चलती रही है। यूनियन का मानना है कि यह बीएसएनएल के विकास के लिए घातक है।
being a BSNL employee...i was not aware of this....as far as i know Strike is oly at Delhi for BSNL
ReplyDelete