09 December, 2007

बीमा कर्मचारियों ने की 40 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग

बीमा कर्मचारियों की मांग है कि उनके वेतन में 40 फीसदी की बढोतरी की जाए। शनिवार को कानपुर में शुरू हुई अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ(एआईआईईए) की 21वीं महासभा में बीमा कर्मचारियों ने मांग की कि उनके वेतन में वृद्धि के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की चार गैर जीवन बीमा कंपनियों का विलय किया जाए। एआईआईईए के सचिव जे। गुरूमूर्ति ने बताया, ‘निजी क्षेत्र की कंपनियां अच्छा वेतन दे रही हैं। इस कारण प्रतिभाशाली लोग नौकरी छोड़कर उनकी आ॓र जा रहे हैं। इसे रोकना होगा।’ उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2006-07 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की चारों कंपनियों ने 32।20 अरब रूपए का मुनाफा कमाया है, जो वर्ष 2005-06 में 15।83 अरब रूपए था। गुरूमूर्ति ने कहा, ‘कर्मचारियों पर काम का अत्यधिक दबाव है। कर्मचारियों की कमी के बावजूद कंपनियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।’
उन्होंने बताया कि संसद सदस्य प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर चारों सरकारी गैर जीवन बीमा कंपनियों के विलय की मांग करेंगे। इनमें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आ॓रिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।


1 comment:

  1. सर जी, कृपया ऐसे आँकड़े बतायें जिसमें -
    (१) कि सरकारी कर्मचारियों ने माँग की हो कि उनकी छुट्टियों में कमी की जाये।
    (२) कि कर्मचारी संगठनों के "दादा" लोगों ने माँग की हो कि फ़लाँ अधिकारी भ्रष्ट है, हम इसके साथ काम नहीं करेंगे (क्योंकि बाकी के हम सब ईमानदार हैं..)
    (३) कि यदि वाकई 40% की वेतनवृद्धि मिल गई तो वे भ्रष्टाचार नहीं करेंगे।
    (४) कि.....
    (५) कि .....
    आदि...आदि...
    ये कर्मचारी सिर्फ़ लेते ही लेते रहेंगे क्या, बदले देंगे कुछ नहीं? (मतलब वृद्धों को झिड़कियों, महिलाओं को बुरी नजर, गरीबों को शोषण, और नेताओं को चमचागिरी के अलावा)...

    ReplyDelete