08 November, 2007

मोबाइल के बिना भारतीय महिलाओं को विदेशों में काम नहीं

आईएएनएस की एक खबर के मुताबिक, जो भारतीय महिलाएं विदेशों में जाकर काम करना चाहती हैं उनके लिए अपने पास मोबाइल फोन रखना जरूरी होगाकेंद्र सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि ऐसी महिलाएं जो विदेशों में रोजगार के लिए जा रही हैं उन्हें कम से कम 400 डालर (करीब 16,000 रुपए) प्रति माह वेतन दिया जाएसाथ ही इन महिलाओं के विषय में भारतीय दूतावास में पंजीयन आवश्यक होगा, ताकि इनसे लगातार संपर्क में रहा जाए
सरकार गैरकानूनी तरीके से एजेंट के जरिए महिलाओं को रोजगार का लालच देकर विदेश ले जाने से रोकने के लिए इन उपायों पर अमल करने की योजना बना रही हैयह जानकारी प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री वायलार रवि ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दीवह आगामी 7-9 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के विषय में जानकारी दे रहे थे
वायलार ने बताया कि इस बार के पीबीडी का मुख्य मुद्दा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाना होगासाथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगाउन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं तैयार की जा रही हैं कि प्रवासी भारतीय इन क्षेत्रों के विकास के लिए सीधे तौर पर जुड़ सकें
इस मौके पर भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि जल्द ही 'ग्लोबल मोबाइल मनी ट्रांसफर' पर काम पूरा किया जाएगाइस सुविधा के तहत विदेशों से मोबाइल का इस्तेमाल कर भारत में पैसे भेजे जा सकेंगेयह सुविधा प्रवासी भारतीयों के लिए भी विशेष रूप से सहायक होगी जो देश में अपना पैसा भेजना चाहते हैं

No comments:

Post a Comment