कालग्रेरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि एक जैसे माहौल में कई लोगों के एक साथ काम करने से कार्यस्थल पर एक-दूसरे के काम करने की क्षमता प्रभावित होती है। इस शोध के मुताबिक अगर किसी कार्यक्षेत्र में कोई दो लोग अलग-अलग काम कर रहे हों तो भी उनके काम की क्षमता पर असर पड़ता है। डा. वेल्स ने कहा, 'कल्पना कीजिए कि आप काम कर रहे हों और ठीक आपके बगल में कोई दूसरा आदमी भी कुछ काम कर रहा हो। आप पाएंगे कि आपके काम की गति कम हुई है।' डा. वेल्स का कहना है कि दूसरे की मौजूदगी पहले व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है। यह प्रभाव नकारात्मक होता है। इसका असर व्यक्ति की एकाग्रता भंग होने, काम की रफ्तार घटने और यहां तक कि काम से मन उचटने के रूप में सामने आ सकता है।
29 March, 2008
ज्यादा होगा काम, अगर अलग केबिन मिले!
आफिस में हर कर्मचारी को काम करने के लिए अलग-अलग केबिन दिया जाए तो इससे ज्यादा काम निकल सकता है। एक शोध से साबित हुआ है कि अकेले में व्यक्ति ज्यादा रफ्तार से और सटीक काम करता है। इसके उलट, समूह में काम करने से व्यक्ति की कार्यक्षमता घटती है।
Labels:
एकाग्रता,
कार्यक्षमता,
केबिन,
तंत्रिका,
माहौल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment